ईद-उल-अजहा: JK में 7वें साल भी जामा मस्जिद बंद, PM ने दी शुभकामनाएं

देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की धूम है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है.

ईद-उल-अजहा: JK में 7वें साल भी जामा मस्जिद बंद, PM ने दी शुभकामनाएं
ईद-उल-अजहा

देशभर में आज ईद-उल-अजहा यानी बकरीद की धूम है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. उत्तर प्रदेश में नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में है. मस्जिद और ईदगाह के पास ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

पीएम मोदी ने ईद के मौके पर लोगों को बधाई दी. उन्होंने लिखा- ईद-उल-अजहा की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन अवसर हमारे समाज में सौहार्द और शांति के बंधन को और मजबूत करे. सभी को अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं.

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर ईद की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा- ईद-उल-अजहा की हार्दिक बधाई. यह पर्व समाज में सद्भावना व शांति को बढ़ाए, यही कामना है. सभी को उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली के लिए शुभकामना!

श्रीनगर की जामा मस्जिद में लगातार 7वें साल नमाज की इजाजत नहीं दी गई. 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद से जामा मस्जिद बंद है. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे मस्जिद बंद रखने के फैसले का आधार नहीं पता, लेकिन हमें अपने लोगों पर भरोसा करना होगा.