मैहर: तिलोरा गांव में अज्ञात ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, दो की मौत

मैहर के तिलोरा ग्राम में एक अज्ञात ट्रक ने सड़क पर जा रही तीन गायों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई.

मैहर: तिलोरा गांव में अज्ञात ट्रक ने गायों को मारी टक्कर, दो की मौत
google

मैहर के तिलोरा ग्राम में एक अज्ञात ट्रक ने सड़क पर जा रही तीन गायों को जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक हादसे में दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन सड़क पर तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहन हादसों को जन्म देते हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ग्रामवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर गति नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.