MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनकर तैयार, ब्रिज के नीचे बना बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क

जबलपुर में करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार है. आज शनिवार (23 अगस्त) को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका लोकार्पण करेंगे.

MP का सबसे लंबा फ्लाईओवर बनकर तैयार, ब्रिज के नीचे बना बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क
image source x

जबलपुर में करीब 1100 करोड़ रुपए की लागत से मध्यप्रदेश का सबसे लंबा फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार है. आज शनिवार (23 अगस्त) को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका लोकार्पण करेंगे.

फ्लाईओवर शुरू होने के बाद मदनमहल से दमोह नाका तक की दूरी सात मिनट में ही पूरी होगी. अभी तक ये दूरी तय करने के लिए 45 मिनट का समय लगता था.

इस फ्लाईओवर पर रेल मार्ग के ऊपर देश का सबसे लंबा सिंगल स्पान केबल स्टे ब्रिज भी बना है, जिसकी लंबाई 385 मीटर है. ब्रिज के नीचे 50 हजार पौधे, बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क भी बनाए गए हैं. 

साल 2019 में नितिन गडकरी ने इस ब्रिज प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. केंद्र सरकार ने इसका निर्माण सीआरएफ से कराने का आदेश जारी किया था. उस समय इसकी लागत 800 करोड़ रुपए थी जो बढ़कर करीब 1100 करोड़ हो गई. सेंट्रल रिजर्व फंड से पहली बार किसी फ्लाईओवर के लिए इतनी राशि मिली है.