R Ashwin ने अचानक क्यों छोड़ा इंटरनेशनल क्रिक्रेट? द्रविड़ को बताई असली वजह
R Ashwin ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच में ही रिटायरमेंट की घोषणा का एलान किया था.

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच में ही रिटायरमेंट की घोषणा का एलान किया था. उनके इस फैसले क्रिक्रेट प्रेमियों और दिग्गज खिलाड़ियों को हैरान कर दिया था. किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी. अश्विन ने एक झटके में शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह देंगे. उस समय अश्विन ने अपने संन्यास को लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा. अब अपने पॉडकास्ट पर दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से बात करते हुए उन्होंने संन्यास की वजह बताई है. जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
अश्विन ने क्या कहा?
अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में जगह नहीं मिली थी. एडिलेड टेस्ट में अश्विन को मौका मिला. लेकिन उस मैच अश्विन को सिर्फ एक ही विकेट मिले थे. ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उन्हें बेंच पर ही बैठना पड़ा था. इसी मैच के ड्रॉ होने के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर संन्यास का एलान कर दिया था. द्रविड़ ने अश्विन से उनके अचानक संन्यास लेने की वजह पूछी. तो अश्विन ने बताया कि मुझे लगता है कि, मैं उस समय अपनी जिंदगी में कहां था, वो संन्यास की असल वजह थी. मुझे मानना होगा कि मैं बूढ़ा हो गया था.
बेंच पर बैठे-बैठे परेशान हो गए थे अश्विन
इसके बाद अश्विन ने दिल की बात बयां की. उन्होंने कहा, सच ये था कि मैं एक के बाद एक टूर पर जा रहा था. और कई बार टीम के बाहर बैठा. मैं परेशान हो गया था. ये अच्छी फिलिंग नहीं थी. एक समय के बाद ये फीलिंग मुझ पर हावी होने लगी. ऐसा इसलिए नहीं था क्योंकि मैं टीम में योगदान नहीं दे पा रहा था. मुझ पर ये इसलिए हावी होने लगा क्योंकि मैं सोचने लगा कि यहां दौरों पर आकर मैं क्या कर रहा हूं. बेंच पर बैठने से बेहतर ये होगा कि मैं घर पर रहकर बच्चों के साथ समय बिताऊं. मेरे बच्चे भी बड़े हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि अगर मुझे लगातार मौके मिलते तो मैं, 34-35 की ऐज में क्रिक्रेट से सन्यास ले लेता. जब मैंने रिटायरमेंट अनाउंस की तब मेरी उम्र 38 साल की थी. उन्होंने कहा,
मैंने हमेशा ये सोचा था कि मैं 34-35 साल की उम्र में संन्यास ले लूंगा. लेकिन मुझे इस बीच खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला. इस वजह से ही मैं 38 की उम्र तक खेला.
India spin legend Ravichandran Ashwin said that having to sit out tours affected him while explaining his abrupt international retirement last December.
— Sportstar (@sportstarweb) August 22, 2025
Read more: https://t.co/RUefuHm1xs pic.twitter.com/smgZ7iJOLl
द्रविड़ ने अश्विन पर लगाया आरोप
इस दौरान राहुल द्रविड़ ने मजाक में अश्विन को यूट्यूब चैनल से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मदद करने की बात कही. द्रविड़ ने कहा, आप अपने यूट्यूब वीडियो से. जब इंडिया के लिए खेल रहे थे तब भी. ऑस्ट्रेलिया को स्पिन खेलना समझा रहे थे. मैं वो वीडियो देखकर सोच रहा था कि ‘ऐश, अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है’.
अश्विन ने द्रविड़ का दिया जवाब
राहुल की बात सुनकर अश्विन हंसने लगे. उन्होंने फिर कहा, अगर मैं कोचिंग दे पाता तो मैं अपने ही खिलाड़ियों को दे देता. उनको बताता कि स्पिन कैसे खेलनी है. मैं समझता हूं कि आपको मेरी वजह से कई लोगों से सुनना पड़ा. जहां तक मुझे याद है, उस वीडियो के बाद अगला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया जीता था. मेरी वीडियो तमिल में थी लेकिन उसमें अंग्रेजी में सबटाइटल थे. इससे चीजें खराब हो गई.
अश्विन का शानदार करियर
अश्विन ने भारत के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज के तौर पर करियर का अंत किया. अश्विन ने टीम के इंडिया के लिए 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 टी20 मैच खेले थे. अश्विन ने 106 टेस्ट मैच में 537 विकेट चटकाए थे. टेस्ट में उनके बल्ले से 3503 रन भी मिले. उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए. वहीं वनडे में अश्विन ने 156 विकेट चटकाए थे. टी20 में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 72 विकेट और बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए.