PBKS vs SRH : पंजाब के खिलाफ जीत की तलाश में उतरेगी हैदराबाद, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी
इंडियन प्रीमियर लीग-2025 में आज डबल हेडर मैच है। 18वें सीजन का 27वां मुकाबला शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

PBKS vs SRH Match. इंडियन प्रीमियर लीग-2025 में आज डबल हेडर मैच है। 18वें सीजन का 27वां मुकाबला शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। पंजाब की टीम ने 4 मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं सनराइजर्स की टीम को 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। ऐसे में आज का मैच काफी रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमें जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी।
हेड टू हेड में हैदराबाद का पलड़ा भारी
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें SRH टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जहां 16 मैचों को अपने नाम किया है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 7 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें 9 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें से 8 मुकाबले हैदराबाद ने और महज 1 पंजाब ने जीता है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कमिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी,जीशान अंसारी।
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान) , मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।