Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड से पहले बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है।

Virat Kohli Retirement. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने इंग्लैंड दौरे के सेलेक्शन से पहले ऐलान किया। विराट कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि वे अपने टेस्ट करियर को जब भी देखेंगे तो मुस्कुराएंगे। कोहली ने संन्यास के इस फैसले को मुश्किल लेकिन सही बताया।
विराट कोहली ने लिखा-14 साल हो चुके हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्ल्यू कैप पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फॉर्मेट का सफर मुझे कहां लेकर जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे बनाया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें आजीवन याद रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना काफी निजी मामला होता है। काफी मेहनत लगती है, लंबे दिन होते हैं, ऐसे छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसा कि मैं इस फॉर्मेट से हट रहा हूं तो यह आसान नहीं है लेकिन सही लग रहा है। मेरे पास जो कुछ था मैंने इस खेल को दिया और मैं जितनी उम्मीद कर सकता था उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है। मैं खेल, अपने साथी खिलाड़ियों के साथ आभार भरे दिल के साथ विदा ले रहा हूं। मैं हमेशा अपने मेरे टेस्ट करियर को हंसी के साथ देखूंगा। 269 अलविदा।
???????????????????? ????????????, ???????????????????? ????????????????????! ????
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
An era ends in Test cricket but the legacy will continue FOREVER! ????????@imVkohli, the former Team India Captain retires from Test cricket.
His contributions to #TeamIndia will forever be cherished! ???? ???? pic.twitter.com/MSe5KUtjep
विराट कोहली का टेस्ट करियर
20 जून 2011 को टेस्ट डेब्यू करने वाले कोहली ने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 7 दोहरे शतक शामिल हैं। कप्तान के रूप में उन्होंने भारत को 68 में से 40 टेस्ट में जीत दिलाई, जिसकी जीत प्रतिशत 58.82 रही-यह किसी भी भारतीय कप्तान से अधिक है। उनकी नेतृत्व में टीम इंडिया सबसे लंबे समय तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 रही और विदेशी सरजमीं पर कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं। विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान के रूप में इतिहास में दर्ज हो चुके हैं।