अमरनाथ में हुई पहली आरती, 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने कराया राजिस्ट्रेशन
अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. गुरुवार यानि 3 जुलाई को सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई. पहला जत्था बालटाल और नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ है.

अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो गई है. गुरुवार यानि 3 जुलाई को सुबह बाबा अमरनाथ की पहली आरती की गई. पहला जत्था बालटाल और नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ है. बुधवार यानि 2 जुलाई को पहला जत्था 5,892 श्रद्धालुओं का जम्मू के भगवती नगर कैंप से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रवाना किया था. ये लोग दोपहर में कश्मीर पहुंचे, जहां प्रशासन और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया.
38 दिन तक चलने वाली यात्रा पहलगाम और बालटाल दोनों रूटों से होगी. यात्रा का समापन 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगा. पिछले साल यात्रा 52 दिन चली थी और 5 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे.
इस साल अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं. ये सेंटर रोज दो हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं.