मानसून 2025: अजमेर शरीफ में बरामदे की छत गिरी, केदारनाथ यात्रा पर रोक, हिमाचल में 13 की मौत
पूरे देश में भारी बारिश का दौर जारी है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं. हिमाचल में बादल फटने की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं. कई लोगों की मौत हुई है और कई लापता है. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा रोक दी गई है.

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है. उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया. इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए. SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
मौसम विभाग ने 3 जुलाई को राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है. 2 जुलाई को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया. दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया. दरगाह कमेटी ने उस हिस्से में लोगो की आवाजाही बंद कर दी है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. अब भी 29 लोग लापता हैं.