इंदौर में 11 को होगी अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव, डेवलपर-विशेषज्ञ जुटेंगे
प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार एक और आयोजन करने जा रही है। अब इंदौर में अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव रखी गई है। यह 11 जुलाई को कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसका उद्देश्य रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है।

प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए सरकार एक और आयोजन करने जा रही है। अब इंदौर में अर्बन ग्रोथ कॉन्क्लेव रखी गई है। यह 11 जुलाई को कन्वेंशन सेंटर में होगी। इसका उद्देश्य रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, होटल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। इसमें देशभर से रियल एस्टेट डेवलपर, शहरी विशेषज्ञों समेत डेढ़ हजार लोगों के हिस्सेदारी करने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इसमें शामिल होंगे और डेवलपर्स व उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।
इसकी तैयारियों के सिलसिले में नगरीय विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय शुक्ला ने हाल में क्रेडाई भोपाल के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। संस्था को आयोजन में अहम भूमिका निभाने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कॉन्क्लेव में इंदौर, उज्जैन में निवेश की संभावनाओं, वहां उपलब्ध लैंड पार्सल आदि की जानकारी भी जाएगी। इसके अलावा प्रदर्शनी के जरिए विकास प्राधिकरणों, स्मार्ट सिटी, नगर निगमों, हाउसिंग बोर्ड आदि के प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया जाएगा।
निवेश आकर्षित करने के लिए इस साल फरवरी में राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हुए थे। समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले थे। इससे 21.40 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना जताई गई।