तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, गंभीर घायल

रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनई के समीप बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद बाइक सवार बाइक सहित ट्रेलर ट्रक में जा घुसा। सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रतहरा निवासी प्रभु दयाल पटेल गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया गया है कि वह बाइक से जा रहे थे इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित ट्रेलर ट्रक में जा घुसे। इस सड़क हादसे में प्रभु दयाल का पाव टूट गया है और शरीर में गंभीर चोटे आई है घायल को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।