आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन युवक, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन युवक, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर

रीवा। जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही आकाशीय बिजली का कहर शुरू हो गया है। ताजा मामला पनवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मनकाडाढ़ गांव का है, जहां गुरुवार की शाम तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान पेड़ के नीचे बैठे तीन युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,गुरुवार को  अचानक मौसम बिगड़ने के बाद गांव के रहने वाले तीन युवक रुपेश कुमार कोल उर्फ पंकज (पुत्र फूलचंद कोल), सुजीत कोल (पुत्र भुवन कोल) और जुबेर (पुत्र एजाज अहमद) बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर रुपेश और सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई। जुबेर गंभीर रूप से झुलस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को डभौरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि जुबेर का इलाज जारी है।

मानसून के साथ बढ़ा खतरा

जिले में मानसून की शुरुआत के बाद से अब तक आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रीवा और मऊगंज जिलों में इस मौसम में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक मवेशी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश और गरज-चमक के दौरान खुले में या पेड़ों के नीचे शरण लेना जानलेवा साबित हो सकता है।