जिला कांग्रेस कमेटी ने बच्चों की मौत पर उठाए गंभीर सवाल, स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग
छिंदवाड़ा में कथित तौर पर जहरीली कफ सिरप के सेवन से छह बच्चों की दर्दनाक मौत ने प्रदेश की राजनीति को झकझोर दिया है। रीवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
रीवा। छिंदवाड़ा जिले में कथित तौर पर एक ही कफ सिरप के सेवन से छह मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के मामले ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। रीवा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता और स्वास्थ्य विभाग की विफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने पहले ही संकेतों को नजरअंदाज किया, जिसके चलते 6 मासूमों की जान चली गई।
कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे पहले खंडवा में भी कफ सिरप के सेवन से एक बच्चे की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किडनी फेल होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब तमिलनाडु सरकार ने ऐसे ही एक मामले में 24 घंटे के भीतर जांच पूरी कर संबंधित कंपनी और अधिकारियों पर कार्रवाई कर दी थी, तो फिर मध्यप्रदेश सरकार ने चार दिन तक सिर्फ रिपोर्ट का इंतजार क्यों किया?
उन्होंने कहा, बीच में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री आयोजनों और शस्त्र पूजन में व्यस्त रहे, लेकिन एक बार भी पीड़ित बच्चों के अस्पताल जाकर न तो निरीक्षण किया और न ही पीड़ित परिवारों से मिले। राजेंद्र शर्मा ने मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर सीधे निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने विभाग को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और जनता के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शुक्ला केवल रीवा के सुपर स्पेशलिटी और संजय गांधी अस्पतालों तक सीमित हैं। बाकी जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत से वे पूरी तरह बेखबर हैं। शर्मा ने इस घटना को केवल एक प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनशीलता की पराजय करार दिया।

उन्होंने मांग की कि मंत्री राजेंद्र शुक्ला नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें। शर्मा ने राज्य सरकार से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने, दोषी अधिकारियों व दवा कंपनी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस मौके पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, संगठन मंत्री सज्जन पटेल, एमआईसी सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल, पार्षद रवि तिवारी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

NSUI ने मासूमों की मौत पर सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप से 15 से अधिक बच्चों की मौत पर NSUI ने कलेक्टर को CM के नाम ज्ञापन सौंपा। कहा, प्रतिबंधित सिरप तमिलनाडु से मध्यप्रदेश में कैसे पहुंची इसपर अब तक कोई जवाबदेही तय नहीं की गई है। NSUI ने स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी और लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
7 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला के निवास का घेराव कर इस्तीफे की मांग की जाएगी। ज्ञापन के दौरान हिला अध्यक्षा पंकज उपाध्याय, निकिता शर्मा, सत्यम मिश्रा, मोहित शुक्ला, अभिषेक तिवारी सहित अन्य शामिल रहे।
Saba Rasool 
