MP NEWS : निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर; बर्खास्त होंगे शाह, जाएंगे जेल

मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह पर विवादित बयान को लेकर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, जहां से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

Vijay Shah. मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह पर विवादित बयान को लेकर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है, जहां से बड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

जबलपुर हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गंभीर गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यदि सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली, तो विजय शाह को मंत्रिपद से बर्खास्त किया जा सकता है और उनके जेल जाने की भी पूरी संभावना बन रही है। पूरा राजनीतिक और प्रशासनिक तंत्र इस मामले पर नजरें टिकाए हुए है, क्योंकि यह फैसला न केवल कानूनी दृष्टि से अहम है, बल्कि सरकार की छवि और जवाबदेही पर भी बड़ा असर डाल सकता है।