रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया जिला पंचायत का औचक निरीक्षण
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं के कामकाज की समीक्षा की।

रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कार्यालय की शाखाओं जैसे शिकायत, आरटीआई, सतर्कता, लेखा, आवक-जावक और पंचायतराज विभाग की फाइलें देखीं और किए गए काम की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण किए जाएं और लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम हुजूर डॉ.अनुराग तिवारी और नायब तहसीलदार तेजपति सिंह भी उपस्थित रहे।