बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 8 लोग घायल

छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में पंडाल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बागेश्वर धाम में टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, 8 लोग घायल
bageshwar dham

छतरपुर के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में पंडाल का एक हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, और आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि बारिश और आंधी के चलते ये हादसा हुआ. हादसा सुबह 7 बजे आरती के बाद हुआ. लोहे का एंगल गिरने की वजह से श्रद्धालु के सिर पर चोट लगी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

आरती के दौरान बारिश हो रही थी. इसी समय भारी भीड़ जमा हो गई. बारिश से बचने के लिए लोग शेड के नीचे पहुंचे थे. पंडाल में तकरीबन 15 से 20 लोग नीचे दब गए तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. 

कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 4 जुलाई को अपना जन्मदिन बागेश्वर धाम में मनाने वाले हैं. इसको लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ बागेश्वर धाम पहुंची हुई है. आयोजन के लिए बागेश्वर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है. एक से तीन जुलाई तक बालाजी का दिव्य दरबार यहां लगाया जा रहा है.