CRIME NEWS : इंदौर में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, दो और आरोपी गिरफ्तार
इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। वरुण ऑनलाइन हब के नाम से सैकड़ों गेम्स पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

इंदौर. इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच को ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। वरुण ऑनलाइन हब के नाम से सैकड़ों गेम्स पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मास्टरमाइंड निखिल और लक्की क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में
इंदौर में चल रहे अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टा गिरोह के मामले में क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है। पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पूछताछ के आधार पर दो और फरार मास्टरमाइंड निखिल और बैंक अकाउंट सप्लायर लक्की को 6.5 लाख रुपये नकद, एक एर्टिगा कार और अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूर्व में इन आरोपियों को किया था गिरफ्तार
इंदौर के संयोगितागंज क्षेत्र स्थित ऊषागंज फ्लैट में संचालित हो रहे ऑनलाइन गेमिंग सट्टा गिरोह पर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया था । क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऊषागंज स्थित एक फ्लैट के सेकेंड फ्लोर पर ऑनलाइन सट्टा गतिविधियां संचालित की जा रही थी । सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत दबिश दी और लैपटॉप व मोबाइल के माध्यम से सट्टा संचालित करते कुछ व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी:
हिमांशू खंडेलवाल – निवासी महावीर नगर, इंदौर।
रविन्द्र गौतम – निवासी जिला गोंडा, उत्तर प्रदेश।
विवेक कुमार – निवासी भरतपुर, राजस्थान।
अमित कुमार मंडल – निवासी मधुबनी, बिहार।
कृष्णा कुमार – निवासी मधुबनी, बिहार।
कन्हैया पांडे – निवासी मधुबनी, बिहार।
इन सभी को ऊषागंज, सेकंड फ्लोर, संयोगितागंज, इंदौर से गिरफ्तार किया था। यह सभी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व गेमिंग के माध्यम से सैकड़ों ग्राहकों से लेन-देन कर रहे थे। इन आरोपियों के पास से 29 मोबाइल, 2 लैपटॉप,1 कंप्यूटर, 7 चेकबुक, 4 पासबुक और ATM कार्ड सहित नकद राशि जप्त की थी। साथ ही ऑनलाइन सट्टे से संबंधित करोड़ों का हिसाब-किताब भी हाथ लगा था। आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा जिला इंदौर में गेमलिंग एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।