बॉबी डार्लिंग का कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप

बॉबी डार्लिंग ने कपिल शर्मा पर उन्हें नजरअंदाज करने और उनके नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

बॉबी डार्लिंग का कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप

2000 की फिल्मों में छोटे मोटे रोल करने वाली बॉबी डार्लिंग ने कपिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है। बॉबी ने कपिल पर उनके नाम का इस्तेमाल करने और उन्हें इग्नोर करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने हाल ही में कपिल के कैफे पर हुए हमले को लेकर भी बात की है।

काम चाहती है बॉबी 

बॉलीवुड में एक समय काफी फेमस एक्टर बॉबी डार्लिंग फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया से काफी दूरी बना चुकी हैं। कुछ सालों से उन्हें काम मिलना बंद हो गया है, जिसकी वजह से उनका करियर का डाउनफॉल चल रहा है। इसी बीच कपिल शर्मा को लेकर उनका एक बयान सामने आया है। बॉबी ने बताया कि उन्होंने काम को लेकर कई बार कपिल शर्मा को कॉन्टेक्ट किया लेकिन कपिल उन्हें इग्नोर कर रहे हैं।

टेली मसाला से बातचीत में बॉबी ने बताया कि वो काम की तलाश में हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा—

"मैं अब नौजवानों के पीछे नहीं भागना चाहती। मैं किसी बूढ़े के साथ तो बस सकती हूं, लेकिन किसी जवान के साथ नहीं। मुझे बस काम चाहिए। चाहे छोटा सा रोल ही क्यों न हो, मैं उसमें अपना सब कुछ झोंक दूंगी। मुझे सम्मान के साथ जीने दो।"

ये भी पढ़ें:-गोविंदा- सुनीता नहीं लेंगे तलाक, मैनेजर ने खबरों को बताया निराधार

कपिल कर रहे इग्नोर 

बॉबी डार्लिंग ने बताया कि एक समय था जब कपिल उनके नाम का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज वो उन्हें इग्नोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

"कपिल अपने शो में मेरा मजाक उड़ाते थे और मैं हमेशा इसे मजाकिया अंदाज में लेती थी लेकिन अब वे लोग मेरे नाम से पैसे कमाते हैं और जब मैं मुश्किल में होती हूं और उनसे मदद के लिए मैसेज करती हूं तो वे जवाब तक नहीं देते। मैं पैसों की भीख नहीं मांग रही हूं। मैं काम की भीख मांग रही हूं।"

बॉबी ने कपिल के कनाडा वाले कैफ़े पर हमले पर कहा कि भगवान देख रहा है और इन हमलों के रूप में उनसे बदला ले रहा है।