पति ने गुटखा खाने के पैसे नहीं दिए तो महिला ने तीन बच्चों समेत खाया जहर
उत्तर प्रदेश के इटवां डुडैला गांव में गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक महिला ने अपने तीन बच्चों समेत जहर खा लिया।

उत्तरप्रदेश के इटवां डुडैला गांव से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. महिला को जब उसके पति ने गुटखा खाने से मना किया तो नाराज पत्नी ने अपने बच्चों समेत जहर खा लिया। जैसे ही इसकी खबर परिवार वालों को लगी तुरंत महिला समेत सभी बच्चों को सतना के मझगवां सामुदायिक अस्पताल ले गए. जहां प्राथमिक इलाज के दौरान एक वर्षीय बेटी बुलबुल की मौत हो गई।
एक की हालत गंभीर
बाकी तीनों की हालत खराब होने की वजह से मां और दो बच्चों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर 26 वर्षीय महिला ज्योति यादव और आठ वर्षीय तांसी ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल एक चार वर्षीय बच्चे दीपचंद की हालत गंभीर है।
ये भी पढ़ें:-Nikki Dowry Case: दहेज के लिए जिंदा जलाई गई महिला, हर दिन 20 महिलाओं की जान ले रहा दहेज
पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रही है लेकिन घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पत्नी के गुटखा खाने की वजह से अक्सर पति पत्नी में विवाद होता था और आज सुबह भी दोनों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।