जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में ‘शतक’ लगाकर रचा इतिहास

भारत ने कट्टक में खेले गए पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ जसप्रीत बुमराह ने भी एक बड़ा इतिहास रच दिया है.

जसप्रीत बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में ‘शतक’ लगाकर रचा इतिहास

दिल्ली: भारत ने कट्टक में खेले गए पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ जसप्रीत बुमराह ने भी एक बड़ा इतिहास रच दिया है. बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर अपना 100वां T- 20I विकेट लिया और ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय बने हैं साथ ही वे दुनिया के सिर्फ पांचवें ऐसे गेंदबाज हैं, जिनके नाम तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हैं.

बुमराह ने मैच में तीन ओवर में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175/6 बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गया. यह उनका सबसे कम टी- 20 स्कोर भी रहा. इस मैच में T-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत की जबरदस्त तैयारी का संकेत भी दिखाई दिया. 

तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा विकट झटके

जसप्रीत बुमराह अब तक टेस्ट में 234 विकेट, वनडे में 149 विकेट और टी- 20 में 101 विकेट ले चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में इतनी सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ी बहुत कम हैं. इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ चार खिलाड़ियों के पास थी. 2019 में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा इस क्लब में सबसे पहले पहुंचे थे. उनके बाद बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी ने यह रिकॉर्ड बनाया. अफरीदी ने यह कारनामा दिसंबर 2024 में सबसे कम उम्र में पूरा किया था.

हर फॉर्मेट में 100+ विकेट वाले खिलाड़ी

श्रीलंका के लसिथ मलिंग-  मलिंगा टेस्ट में 101 विकेट, वनडे में 338 विकेट और T-20 में 107 विकेट ले चुके हैं

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन- शाकिब अल हसन ने टेस्ट मैच में 246 विकेट, वनडे में 317 विकेट और टी-20 में 149 विकेट झटक चुके हैं.

न्यूजीलैंड के टिम साउदी- टिम साउदी टेस्ट मैच में 391 विकेट, वनडे में 221 विकेट और टी-20 में 164 विकेट ले चुके हैं.

पाकिस्तान के शाहीद शाह अफरीदी- शाहीद शाह टेस्ट मैच में 121 विकेट, वनडे में 135 विकेट और टी-20 में 126 विकेट ले चुके हैं.

भारत के जसप्रीत बुमराह- जसप्रीत बुमराह ने टैस्ट मैच में  234, वनडे में 149 विकेट और टी-20 में 101 विकेट लिए हैं.