मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे, 28 सितंबर को होगा आधिकारिक ऐलान

BCCI में नया निजाम जल्द आने वाला है. जिसका 28 सितंबर को ऑफिसिअली ऐलान हो जाएगा. जिसको ये अहम जिम्मेदारी सौंपने की बात चल रही है उस खिलाड़ी का नाम है मिथुन मन्हास

मिथुन मन्हास BCCI अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे, 28 सितंबर को होगा आधिकारिक ऐलान
google

BCCI में नया निजाम जल्द आने वाला है. जिसका 28 सितंबर को ऑफिसिअली ऐलान हो जाएगा. जिसको ये अहम जिम्मेदारी सौंपने की बात चल रही है उस खिलाड़ी का नाम है मिथुन मन्हास. खिलाड़ी इसलिए की मिथुन मन्हास फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं. अब BCCI के नए प्रेसिडेंट हो सकते हैं. उन्हें इस पद का उम्मीदवार चुना गया है. वहीं, वाइस प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी के पद को लेकर भी कुछ नाम सामने आए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 28 सितंबर को BCCI की सालाना आम बैठक (AGM) में होनी है. इससे पहले बोर्ड के अनुभवी प्रशासकों और अहम फैसले लेने वाले पदाधिकारियों ने शनिवार को अनौपचारिक बैठक की ताकि AGM से पहले बोर्ड के खाली पड़े पदों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मोहर लगाई जा सके. इस बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष पद के तौर पर मिथुन मन्हास को उम्मीदवार चुना गया है. 

इस पद के लिए मन्हास का नाम हैरान करने वाला है, क्योंकि इस पद के लिए भारत के शानदार गेंदबाज हरभजन सिंह और रघुराम भट्ट जैसे पूर्व क्रिकेटरों के नाम पर चर्चा हो रही थी. दूसरी तरफ, दावा किया जा रहा है कि देवजीत साकिया BCCI के सेक्रेटरी पद पर बने रहेंगे. वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला भी वाइस प्रेसिडेंट के पद पर बने रहेंगे. बता दें कि बोर्ड से वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शुक्ला 5 साल पूरे कर चुके हैं. 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कोषाध्यक्ष के तौर पर भारत के पूर्व स्पिनर रघुराम भट्ट की नियुक्ति हो सकती है. फिलहाल रघुराम कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के अध्यक्ष हैं. हालांकि उनका कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के प्रभतेज सिंह भाटिया को जॉइंट सेक्रेटरी का पद मिल सकता है.

वहीं अगर IPL के चेयरमैन पद की बात करें तो अरुण धूमल का इस पर बने रहना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि BCCI धूमल के नाम को लेकर वकीलों से सलाह-मशविरा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL अध्यक्ष बनने से पहले वे तीन साल तक बोर्ड के कोषाध्यक्ष रहे थे. 

इसके अलावा, BCCI एपेक्स काउंसिल और IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए नए चुनाव जल्द कराए जाएंगे. पूर्व पदाधिकारी निरंजन शाह के बेटे जयदेव शाह के एपेक्स काउंसिल में शामिल होने की संभावना है. जयदेव ने सौराष्ट्र के लिए 120 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

सभी राज्य संघों को भेजे गए सर्कुलर के मुताबिक, सदस्यों के लिए अपने प्रतिनिधियों को नामित करने के लिए आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर थी. उम्मीदवार 23 सितंबर तक अपने नाम वापस ले सकते हैं, जबकि चुनाव 28 सितंबर को होंगे.

कौन है मिथुन मन्हास? 

मिथुन मन्हास दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन के संयोजक थे. इससे पहले IPL फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के सहयोगी स्टाफ भी रह चुके हैं. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के प्रशासक हैं. मन्हास ने 18 साल के करियर में 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 9,714 रन बनाए हैं. 45 साल के मिथुन मन्हास ने आईपीएल में 2008 में डेब्यू किया था. उसके बाद से 2014 तक उन्होंने कुल 55 मुकाबले खेले थे, जिसमें मन्हास ने 514 रन बनाए थे. आईपीएल में मन्हास दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं. BCCI प्रमुख के तौर पर वो रोजर बिन्नी की जगह लेंगे. बिन्नी को 70 साल की आयु सीमा से जुड़े नियम की वजह से अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था.