इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: नकली नोट प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के नकली नोट बरामद
इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने की साजिश में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है
इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट चलाने की साजिश में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से लगभग 2,00,000 की नकली नोट और दो दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. सभी आरोपी इंस्टाग्राम पर रील देखकर शॉर्टकट में अधिक कमाई के लालच में इस अवैध गतिविधि में शामिल हुए थे. गिरफ्तार आरोपी में ऋषिकेश तोण्डे, वंश केथवास, रितेश नागर, अंकुश यादव.. चारों आरोपी इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रहे हैं और प्राइवेट जॉब भी करते हैं. जब्त सामग्री. लगभग 2,00,000 रुपये मूल्य के नकली नोट (500 रुपये के लगभग 400 नोट), दो दोपहिया वाहन, हीरो होंडा CD 100 सुजुकी एक्सेस, वाहनों की कुल कीमत: लगभग 1,50,000 रुपये

कार्रवाई कैसे हुई?
पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर क्राइम ब्रांच लगातार अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर निगरानी रख रही है. इसी क्रम में दिनांक 11/12/2025 की रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि गुटकेश्वर महादेव मंदिर, सदर बाजार रोड के पास चार युवक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और एक युवक के पास लाल रंग का बैग है. सूचना पर तुरंत घेराबंदी की गई और चारों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। बैग से बड़ी संख्या में नकली 500 रुपये के नोट बरामद हुए, जिनकी कुल राशि लगभग दो लाख रुपये पाई गई।

आरोपियों की मंशा
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कम दाम पर नकली नोट खरीदकर शहर में खपाने की योजना बना रहे थे ताकि तेजी से अधिक पैसा कमा सकें.

पुलिस कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 0213/2025. धारा 179 एवं 180 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक जांच जारी है. क्राइम ब्रांच टीम आरोपियों के नेटवर्क, नोटों के स्रोत और इनके पहले के गतिविधियों की भी जांच कर रही है.
sanjay patidar 
