एशिया कप टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली खास जिम्मेदारी

दुबई में होने वाले एश‍िया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है

एशिया कप टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली खास जिम्मेदारी
image source : google

दुबई में होने वाले एश‍िया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सुर्यकुमार यादव टीम को लीड करेंगे और शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है. शुभमान गिल को न सिर्फ टीम में शामिल किया गया है, बल्कि उन्हें वाइस कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन भले ही शानदार ओपनिंग जोड़ी रही हो, लेकिन गिल की एंट्री ने लगभग ये तय कर दिया है कि अब वो और अभ‍िषेक टूर्नामेंट में ओपन करते नज़र आएंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के सेलेक्शन ने भी ये सवाल खड़ा कर‍ दिया है कि क्या वो सारे मैच के लिए उपलब्ध होंगे. 

एश‍िया कप के लिए घोष‍ित टीम की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान और शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है. वहीं, इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा बतौर रिजर्व वॉश‍िंंगटन सुंंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुुव जुरेल को शामिल किया गया है.

टूर्नामेंट की बात करें तो, टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान यूएई से है. वहीं, टूर्नामेंट का सबसे धमाकेदार मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाना है. अगर पाकिस्तान और भारत फाइनल में पहुंचता है तो दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हो सकती है. 

टीम इंडिया को एश‍िया कप के तुरंत बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलना है. हाल ही में टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इसके लिए तैयार होने के लिए ज़्यादा समय नहीं होगा, यही कारण है कि दोनों के एश‍िया कप के लिए चयन संदिग्ध लग रहा था. लेकिन, शुभमन की टीम में वापसी ने ये दर्शा दिया है कि मैनेजमेंट उन्हें हर फॉर्मेट में लीडरश‍िप रोल में देख रहा है. जसप्रीत बुमराह के सेलेक्शन ने भी ये सवाल खड़ा कर दिया है कि फाइनल और पहले टेस्ट मैच के बीच सिर्फ 3 दिनों का गैप है. ऐसे में क्या वो फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे. और अगर खेलेंगे तो क्या वो पहले टेस्ट के लिए फिट होंगे?