चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर, सोशल मीडिया में शेयर किया भावुक पोस्ट

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर, सोशल मीडिया में शेयर किया भावुक पोस्ट
image source : google

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रविवार को उन्होंने  सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट की जानकारी दी. पुजारा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2023 (टेस्ट ) में खेला था. चेतेश्वर पुजारा का इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा.  साल 2010 में पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में डेब्यू किया था.  

पुजारा का टेस्ट करियर

टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 103 मैच की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए . उनका बेस्ट स्कोर 206* रन रहा है. हालांकि, वनडे में उन्होंने 5 मैच खेले और 10.20 की औसत के साथ कुल 51 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट 27 रन था. वे कोई टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल सके थे.

पुजारा का घरेलू क्रिक्रेट में दमदार रिकॉर्ड

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. पुजारा ने 278 फर्स्ट क्लास मैचों में 21301 रन बनाए. पुजारा ने इस दौरान 66 शतक और 81 अर्धशतक जड़े. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 के एवरेज से 25 हजार 834 रन बनाए. इस दौरान गावस्कर ने 81 शतक और 105 अर्धशतक लगाए. इस मामले में सचिन तेंदुलकर (25396 रन) दूसरे और राहुल द्रविड़ (23794 रन) तीसरे स्थान पर हैं.चेतेश्वर पुजारा ने 130 लिस्ट-ए मैचों में 16 शतकों और 34 अर्धशतकों की मदद से 5759 रन बनाए. वहीं 71 टी20 मैचों में उनके नाम पर 1556 रन दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में पुजारा ने 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाए. पुजारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया. पुजारा ने 30 आईपीएल मैचों में 390 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था.