इंडियन क्रिक्रेट के शान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दो ऐसे खिलाड़ी जो कि एक दशक से भी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं. दोनों ने भारत कई भी जितवाए हैं. दोनों टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब ये दोनों स्टार खिलाड़ी सिर्फ वनडे का हिस्सा हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैंं कि वनडे क्रिक्रेट में ये दोनों खिलाड़ी आखिर कब तक नजार आएंगे. क्रिक्रेट के जानकार अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि विराट और रोहित जल्द सन्यास ले रहे हैं. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि रोहित और विराट अगले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे.
कोहली-रोहित के संन्यास पर राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
इसी साल कई भारतीय दिग्गजों ने सन्यास लिया. जैसे की अश्विन. लोगों को लगा कि अश्विन को फेयरवेल मैच दिया जाना चाहिए था. अब कोहली और रोहित को लेकर भी ऐसा ही कुछ डर फैंस के दिल में है. ऐसे में UPT20 लीग में राजीव शुक्ला से सवाल किया गया कि क्या बोर्ड रोहित और कोहली को अच्छा फेयरवेल देगा? राजीव शुक्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा,
कोन कहता है कि रोहित और कोहली ने सन्यास लिया है. दोनों अभी भी वनडे मैच खेल रहे हैं. तो फेयरवेल की बात आप लोग क्यों कर रहे हैं? आप लोग अभी से इसकी चिंता क्यों कर रहे हैं.
शुक्ला ने खिलाड़ियों के सन्यास को लेकर भी बात की. BCCI की पॉलिसी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पॉलिसी बिल्कुल सीसे सी साफ है. BCCI किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहता. खिलाड़ी को अपना फैसला खुद लेना होगा. लोग पहले से ही फेयरवेल की बात कर रहे हैं. कोहली बहुत फिट हैं, वह खेल रहे हैं. रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेल रहे हैं. और आप लोग पहले से ही फेयरवेल को लेकर चिंतित हैं.
फैंस के काम की खबर
फैंस के लिए ये बड़ी काम की खबर है. रोहित और कोहली के फैंस चाहते हैं कि दोनों खिलाड़ी अगले वनडे वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा रहें. हालांकि ऐसा होगा या नहीं, ये खिलाड़ियों की फार्म पर डिपेंड करता है. क्योंकि वर्ल्ड कप तक विराट कोहली 38 साल के होंगे, वहीं रोहित शर्मा 40 के पार हो जाएंगे. ऐसे में खेलना न खेलना दोनों की फिटनेस पर निर्भर करता है..