Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जनिए किसको मिली जगह
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है

Women's World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम की कमान एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है. जबकि उपकप्तन की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना निभाएंगी. चयनकर्ताओं ने इस बार टीम कॉम्बिनेशन पर विशेष ध्यान दिया है और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली नई प्रतिभाओं को भी मौका दिया गया है. हालांकि, इस स्क्वॉड से सबसे चौंकाने वाला फैसला स्टार ओपनर शेफाली वर्मा को बाहर करना रहा..
A power packed #TeamIndia squad for the ICC Women's Cricket World Cup 2025 ????
— BCCI Women (@BCCIWomen) August 19, 2025
Harmanpreet Kaur to lead the 15 member squad ????????#WomenInBlue | #CWC25 pic.twitter.com/WPXA3AoKOR
शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह
भारतीय टीम की आक्रामक ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली है. इंग्लैंड दौरे और ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उनकी हालिया असफल पारियों ने चयनकर्ताओं को निराश किया. इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली केवल 3, 47, 31 और 75 रन ही बना सकीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ उनका स्कोर 3, 3 और 41 रहा. लगातार अस्थिर प्रदर्शन के चलते उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया. दूसरी ओर, स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल की जोड़ी ने शानदार लय दिखाई और कई मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई. इसी वजह से चयनकर्ताओं ने इस जोड़ी पर भरोसा जताया है.