उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, युवाओं में नशे पर जताई चिंता, पेयजल व सीवरेज प्रोजेक्ट पर दिए निर्देश
रीवा में आयोजित संगोष्ठी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने 'एक देश, एक चुनाव' को समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प का समर्थन किया। उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को गंभीर सामाजिक चुनौती बताया और नशा विरोधी कार्रवाई की जानकारी दी।
रीवा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने जेएनसीटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित संगोष्ठी में कहा कि एक देश, एक चुनाव वर्तमान समय की सबसे बड़ी मांग और चुनौती है। उन्होंने कहा कि 1952 से 1967 तक देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हुए, लेकिन सरकारों के अस्थिर रहने से यह परंपरा टूट गई।
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दिशा में ठोस पहल करते हुए एक देश एक चुनाव का संकल्प लिया है, जो निश्चित रूप से पूरा होगा। इससे न केवल हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी, बल्कि विकास कार्यों को अधिक समय और संसाधन मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर नागरिक को जागरूक करना जरूरी है।

नशा बना युवा पीढ़ी के लिए बड़ा खतरा
उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने युवाओं में बढ़ती नशे की लत को बड़ी सामाजिक चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि कोरेक्स सहित अन्य नशीले पदार्थों के चलते युवा अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं। नशा न केवल शरीर और मानसिकता को प्रभावित करता है, बल्कि आर्थिक स्थिति को भी खोखला करता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पुलिस द्वारा लाखों की मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं और 600 से अधिक नशा कारोबारियों को जेल भेजा गया है। साथ ही नशे के शिकार लोगों को इलाज के जरिए समाज की मुख्यधारा में लाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, समाजसेवी डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, राम सिंह, राजेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, कॉलेज के संचालक एसएन तिवारी, प्राध्यापकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : सांसद
सांसद जनार्दन मिश्र ने भी एक देश, एक चुनाव का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व के कई देशों में एक साथ कई चुनाव कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि भारत जैसे बड़े लोकतंत्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हों, तो संसाधनों की बड़ी बचत होगी और लोकतंत्र की गुणवत्ता भी बढ़ेगी।
आज रतहरा स्थित जेएनसीटी कॉलेज में “एक राष्ट्र - एक चुनाव” विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी का शुभारंभ करने का अवसर मिला। मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए इस विषय की प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका पर चर्चा की।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) August 22, 2025
इस अवसर पर सांसद श्री… pic.twitter.com/KBMxO5lOOr
दिसम्बर तक पूरे होंगे पेयजल और सीवरेज प्रोजेक्ट, 15 हजार घरों को मिलेगा नया नल कनेक्शन
रीवा। शहर की पेयजल और सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अमृत-2 योजना के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कलेक्ट्रेट स्थित बाणसागर सभागार में की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति से जुड़े सभी कार्य दिसम्बर 2025 तक हर हाल में पूरे कराए जाएं।
उन्होंने कहा कि यह योजना वर्षों से मीठे पानी की प्रतीक्षा कर रहे नागरिकों के लिए एक बड़ी सौगात है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अब वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 12 पानी की टंकियों का निर्माण सितम्बर माह तक पूरा कर इनकी टेस्टिंग प्रारंभ की जाएगी।
आज रतहरा स्थित जेएनसीटी कॉलेज में “एक राष्ट्र - एक चुनाव” विषय पर आयोजित विचार संगोष्ठी का शुभारंभ करने का अवसर मिला। मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार रखते हुए इस विषय की प्रासंगिकता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने में इसकी भूमिका पर चर्चा की।
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) August 22, 2025
इस अवसर पर सांसद श्री… pic.twitter.com/KBMxO5lOOr
अमृत-2 योजना के अंतर्गत 15 हजार घरों को नए नल कनेक्शन दिए जाएंगे, वहीं पहले से जुड़े घरों में भी पानी की आपूर्ति बेहतर की जाएगी।योजना पूर्ण होने के बाद रीवा शहर में 94 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) शुद्ध जल की आपूर्ति संभव होगी, जो आने वाले 30 वर्षों की जरूरत को पूरा करने में सक्षम होगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे सभी वार्डों में मीठे पानी की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सीवरेज लाइन निर्माण को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होते ही रोड रेस्टोरेशन का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाए ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शेष बचे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का कार्य सितम्बर तक पूरा कर घरों को कनेक्शन देना प्रारंभ किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि बिछिया नदी में मिलने वाले नालों के पानी का शोधन कर स्वच्छ जल ही छोड़ा जाए, जिससे नदी की स्वच्छता बनी रहे और पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण हो सके।
उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन का कार्य पूरा होने के बाद शहर की स्वच्छता व्यवस्था में गुणात्मक सुधार देखने को मिलेगा।समीक्षा बैठक में एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि, तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के जबलपुर में फ्लाईओवर और कटनी में Mining Conclave का आयोजन
नगर निगम आयुक्त ने दी जानकारी
बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े ने जानकारी दी कि पेयजल संबंधी सभी निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन से जुड़े सभी एसटीपी का निर्माण अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा, जयंती कुंज एसटीपी को छोड़कर, जिसका कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने यह भी बताया कि बाबा घाट एसटीपी का कार्य पूर्ण हो चुका है, और अब वहाँ गंदे पानी का शोधन कर साफ पानी को नदी में छोड़ा जा रहा है।
Saba Rasool 
