रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान की काउंटडाउन शुरू
रीवा से दिल्ली तक जाने वाली फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है जिसकी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज डिप्टी CM रीवा कलेक्टर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।
10 नवम्बर को रीवा से दिल्ली तक जाने वाली 72 सीट्स की फ्लाइट की शुरुआत होने जा रही है जिसकी तैयारी एयरपोर्ट पर जोरो शोरो में चल रही हैं, इन्ही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज डिप्टी CM भी रीवा कलेक्टर के साथ एयरपोर्ट पहुंचे।
बता दें की 10 तारीख को फ्लाइट की शुरुआत होने की खुशी में एक बड़ा कार्यक्रम भी ऑर्गनाइज किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम नायडू बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।

समीक्षा के दौरान शहर के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। समीक्षा में डिप्टी CM के साथ रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, कमिश्नर बी. एस. जामोद, रीवा जोन IG गौरव राजपूत, SP शैलेन्द्र सिंह चौहान और नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवड़े भी मौजूद रहे।

शहर से लोग इस नई उड़ान के लिए काफी उत्साहित हैं लोग शहर में इस नई शुरुआत का दिल खोल कर स्वागत कर रहे हैं क्योंकि ये सर्विस शहर की दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी में हेल्प करेगी जिससे सिर्फ रीवा ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र के डेवलपमेंट को नई उड़ान मिलेगी और रीवा सहित आसपास के जिलों के लोगों को भी इसकी सुविधा मिलेगी।
Saba Rasool 
