IG गौरव राजपूत के नेतृत्व मे ड्रग माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्रवाई, चारों ओर पुलिस, आसमान में ड्रोन, सड़कों पर सर्चिंग, घरों में हड़कंप

आईजी गौरव राजपूत के नेतृत्व में सिविल लाइन, कोतवाली, बैकुंठपुर सहित पांच थाना क्षेत्रों की फोर्स और साइबर सेल की टीमें शामिल हुईं। ड्रोन, डॉग स्क्वाड और डिजिटल निगरानी के जरिए कई घरों में छापेमारी की गई।

IG गौरव राजपूत के नेतृत्व मे ड्रग माफियाओं पर सबसे बड़ी कार्रवाई, चारों ओर पुलिस, आसमान में ड्रोन, सड़कों पर सर्चिंग, घरों में हड़कंप

रीवा। मंगलवार की सुबह जैसे ही लोगों ने आंखें खोलीं, शहर का कबाड़ी मोहल्ला किसी युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो चुका था। गलियों में चप्पे-चप्पे पर वर्दीधारी, ऊपर आसमान में उड़ता ड्रोन, खोजी कुत्तों की फुर्ती और हर कोने में तलाशी अभियान ये सब किसी फिल्मी सीन की तरह नहीं, बल्कि हकीकत की तस्वीर थी।

रीवा ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत के निर्देश पर यह ऑपरेशन नशे के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में शुरू हुआ। शहर के सबसे चर्चित ड्रग हॉटस्पॉट माने जाने वाले कबाड़ी मोहल्ले में सुबह 5 बजे के पहले ही पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया था।

इस अभियान में सिविल लाइन, कोतवाली, बैकुंठपुर सहित पांच थाना क्षेत्रों की फोर्स, दोनों सीएसपी, एएसपी और साइबर सेल की टीम ने हिस्सा लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कई संदेहास्पद घरों में घुसकर सघन जांच की।

जानकारी के अनुसार, नशीली कफ सिरप और प्रतिबंधित दवाओं के साथ कई महिलाएं पकड़ी गईं, जो कथित रूप से रैकेट का हिस्सा हैं। इनसे पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि कई नाम पुलिस की रडार पर पहले से थे आज उनपर शिकंजा कसा गया।

इस अभियान की खास बात रही हाईटेक निगरानी। ड्रोन कैमरों से छतों और गलियों पर नजर रखी गई, जबकि साइबर एक्सपर्ट्स ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों और डिजिटल ट्रांजैक्शन पर पैनी निगाह रखी। वही डॉग स्क्वॉड ने संदिग्ध इलाकों में छुपाई गई नशीली सामग्री खोजने में अहम भूमिका निभाई।

पुलिस को देखते हो कई नशा कारोबारी भागे

तड़‌के पुलिस की दबिश के दौरान कई तस्कर बीहर नदी की ओर भाग गए। पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने नशे का सामान बरामद करने के लिए डाग स्क्वाड की भी मदद ली है। डाग की मदद से पुलिस ने उन स्थानों का पता लगाने का प्रयास किया जहां तस्कर नशे का सामान बिछाते हैं

IGने खुद लिया जायजा, दोपहर में किया मोहल्ले का पैदल निरीक्षण

सुबह की कार्रवाई के बाद दोपहर में आईजी गौरव राजपूत भारी सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मोहल्ले का पैदल निरीक्षण किया। उनके साथ एएसपी आरती सिंह, सीएसपी रितु उपाध्याय, और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। आईजी ने सख्त लहजे में कहा नशे के अवैध कारोबार को मिटाने का वक्त आ चुका है।

अब कोई भी नशीली सामग्री बेचने वाला कानून से बच नहीं सकेगा। सभी चिन्हित कारोबारियों पर जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।

कबाड़ी मोहल्ला क्यों है सुर्खियों में?

रीवा का कबाड़ी मोहल्ला लंबे समय से अवैध नशे के धंधे का केंद्र माना जाता रहा है। पुलिस की कई छोटी कार्रवाईयां पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इतनी संगठित, व्यापक और हाईटेक रेड पहली बार हुई है। पहली बार ऐसा लगा कि पुलिस वाकई सीरियस है।,कई युवक और महिलाएं मौके से भागते देखे गए। मोहल्ले में अचानक सन्नाटा और खौफ दोनों छा गया।