मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश, हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "हर घर तिरंगा" और "हर घर स्वच्छता" अभियानों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी जिलों के कलेक्टरों व कमिश्नरों को स्वतंत्रता दिवस तक इन अभियानों को व्यापक जनभागीदारी के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए निर्देश, हर घर तिरंगा और स्वच्छता अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें

रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता अभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक दोनों अभियानों को व्यापक जनभागीदारी और उत्साह के साथ संचालित किया जाए। 

उन्होंने कहा कि हर घर पर तिरंगा लहराने की परंपरा को जनआंदोलन का रूप दिया जाए, जिससे जनमानस में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अभियानों के साथ-साथ जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां भी सुनिश्चित की जाएं। 

साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों और शहीदों की गाथाओं को संकलित कर उनके दस्तावेजीकरण का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रदेश की उपलब्धियों के साथ-साथ जिले में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी जनसामान्य तक पहुंचे।

समारोह को जनोत्सव के रूप में मनाया जाए और हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

स्कूल-कॉलेजों में पोस्टर, निबंध, भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि संभाग के सभी जिलों में 12 अगस्त को तिरंगा साइकिल रैली निकाली जाएगी, वहीं 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा एवं स्वच्छता मैराथन का आयोजन होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कमिश्नर कार्यालय से बीएस जामोद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सेंटर से कलेक्टर प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। 

रोजगार, उद्योग और किसानों के हितों पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में नवीन उद्योगों की स्थापना तथा रोजगार मूलक कार्यक्रमों पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों का प्रभावी आयोजन कर युवाओं को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। साथ ही, उन्होंने बताया कि फसल बीमा की राशि किसानों के खातों में अंतरित की जा रही है, इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए। अतिवृष्टि या बाढ़ से प्रभावित किसानों की फसल क्षति का तत्काल सर्वे कराकर राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।