MP News: स्वामी सुप्रदिप्तानंद से ठगी के मामले में खुलासा: पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद से 2.52 करोड़ रुपये की ठगी की गई थी. वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

MP News: स्वामी सुप्रदिप्तानंद से ठगी के मामले में खुलासा: पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

GWALIOR. जिले में रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद से 2.52 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने उज्जैन और नागदा से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 5 पुरुष और एक युवती शामिल है। इन ठगों ने स्वामी से 26 दिन में 2.52 करोड़ रुपये ठगे गए थे जिसमें से 10 लाख रुपये उज्जैन के बैंक खाते में भी ट्रांसफर हुए थे। यह रुपये उज्जैन में निकाले गए थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को ग्वालियर लाकर उनसे पूछताछ में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर में स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद से बीते दिनों 2 करोड़ 52 लाख रुपये की ठगी हुई थी। प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी के मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की है। एसआईटी की दो टीमें कुछ दिन पहले ठगों को पकड़ने के लिए  रवाना हुई थी। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक धमकाकर ठगों ने अलग-अलग राज्यों के 10 बैंक खातों में 2.52 करोड़ की राशि ट्रांसफर कराई थी। सबसे ज्यादा 1 करोड़ 30 लाख रुपये इलाहाबाद स्थित कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। ठगी किये गए पैसों में से कुछ राशि दुबई के खातों में भी पहुंची है।

पुलिस ने इलाहाबाद स्थित कंपनी के खातों की भी डिटेल रिपोर्ट बैंक प्रबंधन से मांगी है। इस दौरान पता चला कि ठगी की गई रकम में से 10 लाख रुपये उज्जैन व नागदा के बैंक खातों में भी ट्रांसफर हुई है। जिसका पता चलने पर पुलिस की एक टीम ने उज्जैन व नागदा से 6 लोगों को पकड़ा है। जिसमें 1 युवती और 5 युवक है। पकड़े गए संदेही ठग बैंक कैशियर, खाताधारक, कमीशन पर खाता खोलने वाले व रुपये निकाल कर शिफ्ट करने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए संदेहियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कमीशन के बदले में बैंक खाते किराए पर दिए थे और खातों से रुपये निकालकर बताई गई जगहों पर ट्रांसफर किए थे। पकड़े गए आरोपियों को ग्वालियर लाया गया है। जिनसे अब ठगी को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।