MP News: SDOP के ड्राइवर हेडकॉन्सटेबल के साथ लूट, बोनट पर लटकाया

ग्वालियर शहर के नाका चंद्रवदनी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर बेखौफ चार लुटेरों ने डीएसपी मनीष यादव (एसडीओपी बेहट) के ड्राइवरनरेंद्र पलिया को ही लूट लिया। पहले एक लुटेरा बूथ के अंदर घुसा, जिसने पीछे से एटीएम का पिन देख लिया।

MP News: SDOP के ड्राइवर हेडकॉन्सटेबल के साथ लूट, बोनट पर लटकाया

GWALIOR. ग्वालियर शहर के नाका चंद्रवदनी स्थित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के एटीएम बूथ में घुसकर बेखौफ चार लुटेरों ने डीएसपी मनीष यादव (एसडीओपी बेहट) के ड्राइवरनरेंद्र पलिया को ही लूट लिया। पहले एक लुटेरा बूथ के अंदर घुसा, जिसने पीछे से एटीएम का पिन देख लिया।

इसके बाद इशारा कर अपने साथियों को बुलाया और एटीएम कार्ड व 10 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद अपनी जायलो कार डीएल में सवार होकर भागने लगे। नरेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और पीछे दौड़ लगा दी।

बोनट पर लटकाया 

जब लुटेरे कार पर सवार हो गए तो नरेंद्र कार के सामने आ गया, लेकिन लुटेरे उसे कार की बोनट पर लगभग एक किमी दूर चेतकपुरी तक लटकाकर ले गए। तभी कार की स्पीड धीरे हुई तो नरेंद्र कूद गया। इसके बाद भी राहगीर से लिफ्ट मांगकर नरेंद्र ने पीछा किया, लेकिन लुटेरे जब आंखों से दूर हो गए तो डीएसपी यादव को फोन कर मदद मांगी।

आनन-फानन में पूरे शहर में नाकाबंदी की गई। तब तक नरेंद्र के मोबाइल पर दो एसएमएस आए। शिंदे की छावनी स्थित एचडीएफसी के एटीएम बूथ से इन्हीं लुटेरों ने दो बार में 20 हजार रुपये निकाले थे। नरेंद्र ने तुरंत दोबारा पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया और शिंदे की छावनी के आगे वाले रूट पर नाकाबंदी करने के लिए बात की।

लुटेरों को घेरा

यह सक्रियता काम आई और पुरानी छावनी के निरावली तिराहे पर पुलिस ने इन लुटेरों को घेर लिया। दो लुटेरे अनीस खान और अल्ताफ खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि इनके दो साथी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद जुबेर अभी फरार हैं। पुलिस पकड़े गए लुटेरों से पूछताछ कर रही है। इनसें 26 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं।

डीएसपी ने कराई नाकाबंदी

इस मामले में झांसी रोड थाने की गंभीर लापरवाही सामने आई है। डीएसपी मनीष यादव ने इस मामले में तुरंत नाकाबंदी करा दी। ड्राइवर की सक्रियता से दो आरोपी पकड़े गए। अगर झांसी रोड थाने के स्टाफ पर निर्भर रहते तो यह लुटेरे शहर से बाहर भाग जाते और इन्हें पकड़ना आसान न होता।