BREAKING NEWS: 'मछली घर' पर चला प्रशासन का बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप केस के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर आज प्रशासन का बुलडोजर चला.

BREAKING NEWS: 'मछली घर' पर चला प्रशासन का बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप केस के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी पर गुरुवार को जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। 30 जुलाई को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 6 अवैध निर्माण तोड़े थे। नियमों के चलते हथाईखेड़ा स्थित कोठी को सील किया था।

शिफ्टिंग के लिए दिया गया था वक्त

प्रशासन मछली परिवार की ऐसी संपत्तियों का पता लगा रही थी, जो अवैध हो या किसी से छीनी गई जमीन पर बनी हो। इसके साथ ही प्रशासन ने मछली परिवार को शिफ्टिंग का समय भी दिया था. 

हाईकोर्ट पहुंचा मछली परिवार

इस कार्रवाई के खिलाफ शरीक मछली का परिवार हाईकोर्ट पहुंच गया है. शारिक मछली के वकील ने दावा किया कि हमें कोई नोटिस नहीं दिया गया. शारिक मछली के वकील ने कहा कि जमीन सरकारी नहीं है, इसके पूरे कागज हमारे पास है. दस्तावेजों के साथ हम हाईकोर्ट गए हैं. वहीं तेज बारिश में भी कार्रवाई जारी है.

क्या है मामला?

भोपाल पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम में बड़ा खुलासा किया गया था. भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के साथ हथियार, वीडियो ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण जैसे कई गंभीर मामलों की कड़ियों का खुलासा किया था. इसके बाद भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप-ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था. इनकी गिरफ्तारी के बाद शारिक मछली (चाचा) भी पकड़ा गया था.