राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार हुई है। उसे गाजीपुर कोर्ट में पेश करने के बाद मेघालय पुलिस को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया। अब पुलिस सोनम को पूछताछ के लिए शिलॉन्ग लेकर रवाना हो चुकी है।

राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी सोनम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोनम, जो हत्या की मुख्य साजिशकर्ता बताई जा रही है, मेघालय से करीब 1100 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली।

मामले की शुरुआत 20 मई को हुई थी जब राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए थे। पुलिस जांच के अनुसार, सोनम ने अपने पति की हत्या की साजिश रची और कथित तौर पर सुपारी देकर हत्या करवाई। 2 जून को मेघालय में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान राजा का शव बरामद हुआ था। उस समय से ही सोनम फरार थी।

राज ने बताया कि सोनम उसे मोबाइल फोन और नए कपड़े दिलाती थी। सोनम ने उसे यह भी भरोसा दिलाया था कि वह भविष्य में उससे शादी करेगी, लेकिन यह भी कहा कि उसके पिता हार्ट पेशेंट हैं, इसलिए वे लव मैरिज नहीं कर सकते।

हत्या की साजिश के दिन जब राजा रघुवंशी और सोनम कामाख्या देवी के दर्शन के लिए निकले थे, तभी से राज समेत अन्य आरोपी उनका पीछा कर रहे थे। सोनम लगातार राज को अपनी लोकेशन भेज रही थी, जिससे वह ट्रैक कर सकें।

परिवार का कहना है कि राजा और सोनम का शिलॉन्ग जाने का कोई प्लान नहीं था। वे सिर्फ गुवाहाटी से दर्शन करके लौटने वाले थे, लेकिन सोनम के कहने पर वे शिलॉन्ग और चेरापूंजी तक गए—जहाँ आगे हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया।

हाल ही में मीडिया को दिए के बयान में राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा की, सोनम ने पहले ही अपनी माँ से कहा था की अगर उसकी शादी राजा रघुवंशी से करायी गयी तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. सोनम की माँ को सोनम और राज के अफेयर के बारें में पता था लेकिन फिर भी उन्होंने ये बात छुपायी. विपिन का कहना है की पुलिस को सोनम की माँ से भी पूछताछ करनी चाहिए.