PM मोदी का आदमपुर दौरा: ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुश्मनों को कड़ा संदेश
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और देश का मजबूत रुख दुनिया के सामने रखा। भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सटीक जवाबी हमले कर उन्हें तबाह कर दिया। पीएम का दौरा इस बात का स्पष्ट संदेश है कि भारत अब हर चुनौती का निर्णायक जवाब देगा।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आदमपुर एयरबेस पहुंचकर बहादुर जवानों से मुलाकात की। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों के बाद पीएम मोदी का यह दौरा रणनीतिक और प्रतीकात्मक, दोनों रूपों में अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली और जवानों के साथ समय बिताकर उनका हौसला बढ़ाया। उनका साफ संदेश था – भारत अपनी सेना के साथ है और हर चुनौती का माकूल जवाब देगा।गौरतलब है कि 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने आदमपुर एयरबेस पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसके बाद शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की। इन हमलों ने न सिर्फ आतंकियों को, बल्कि उन्हें पनाह देने वालों को भी करारा संदेश दिया।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर "स्थगित" हुआ है, समाप्त नहीं। अब बातचीत केवल POK और आतंकवाद पर होगी। पीएम का यह दौरा न सिर्फ सेना के मनोबल को ऊंचा करता है, बल्कि पाकिस्तान समेत दुनिया को यह स्पष्ट संदेश देता है – भारत की तरफ आंख उठाने वालों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा।
पहलगाम हमला बना कार्रवाई की वजह
ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में वह दर्दनाक घटना है, जिसमें पहलगाम में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की बर्बर हत्या कर दी गई थी। इस नरसंहार ने पूरे देश को झकझोर दिया और इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ पाया गया। इसके बाद भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि अब जवाब शब्दों से नहीं, कार्रवाई से दिया जाएगा।