MP NEWS : चित्रकूट में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल आयोजित, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

चित्रकूट में पुलिस ने  प्राचीन मुखारविंद मंदिर के पास एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की क्षमता का मूल्यांकन करना था।

MP NEWS : चित्रकूट में पुलिस ने किया मॉक ड्रिल आयोजित, अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद
image source : self

चित्रकूट. जिले में पुलिस ने प्राचीन मुखारविंद मंदिर के पास एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया की क्षमता का मूल्यांकन करना था।

मॉक ड्रिल के दौरान, पुलिस, अग्निशमन, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों के कर्मियों ने मिलकर संभावित आपात स्थितियों से निपटने के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया। इससे अधिकारियों को वास्तविक आपातकालीन परिस्थितियों में समन्वय और प्रतिक्रिया की क्षमता का मूल्यांकन करने का अवसर मिला। इस प्रकार के मॉक ड्रिल नागरिकों और सुरक्षा बलों दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये आपातकालीन स्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने में सहायक होते हैं।

चित्रकूट पुलिस द्वारा देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अन्य विभागों के सहयोग से मंगलवार की सुबह प्राचीन मुखारविंद मंदिर तिराहा स्थित गेट की सीढ़ियों पर एक लावारिस बैग रखकर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया। मौके पर बम निरोधक दस्ते द्वारा पहुंचकर लावारिस बैग में की जांच की गई।और बैग में बम होने की जानकारी देते हुए बम को डिफ्यूज करने का प्रयास किया गया,लेकिन बम फट गया।जिसके बाद बम निरोधक दस्ते के घायल कर्मचारी को आनन फानन में सुरक्षा बलों द्वारा इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।मॉक ड्रिल के दौरान मौजूद मझगंवा एसडीएम ए पी द्विवेदी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि भविष्य में अगर कभी भी ऐसी स्थिति पैदा होती है,उस स्थित में जनहानि रोकने के साथ ही राहत और बचाव के लिए मॉक ड्रिल आयोजित किया गया है। एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा कर्मियों द्वारा मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।अगर कोई ऐसीसंदिग्ध सूचना प्राप्त होती है,तब उस स्थित में किस प्रकार से जनहानि रोकने के साथ ही राहत बचाव कार्य करना है,उसके लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई है।इसमें सभी विभागों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है।