MP Weather Update: मध्यप्रदेश में पूरे सप्ताह झमाझम बारिश, कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने 4 जुलाई से लेकर 7-8 जुलाई तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

चक्रवातीय प्रणाली और मानसून द्रोणिका के असर के चलते मध्यप्रदेश में बारिश का सिलसिला पूरे सप्ताह जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 4 जुलाई से लेकर 7-8 जुलाई तक कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश के चलते कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति भी बन गयी है। बात करें राजधानी की तो भोपाल के कई इलाके पानी में डूब गए है. बारिश की वजह से भोपाल समेत कई जिलों में तापमान कम हो गया है।
4 जुलाई का मौसम अलर्ट:
7 जिलों में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। अनुमान है कि कुछ इलाकों में 4 से 8 इंच तक पानी गिर सकता है।
सबसे ज्यादा प्रभाव वाले क्षेत्र:
शुक्रवार और शनिवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है।
बाढ़ जैसे हालात:
पिछले दो हफ्तों से लगातार हो रही बारिश ने शिवपुरी और मंडला जिलों के कई शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है और प्रशासन सतर्क है।
डैम के गेट खोले गए:
सिंधु नदी के जलस्तर में तेज बढ़ोतरी के कारण अटल सागर डैम के दो गेट खोलने पड़े हैं। इससे आसपास के क्षेत्रों में और अधिक जलभराव की आशंका बढ़ गई है।
नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह:
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने नागरिकों को अवांछित यात्रा से बचने, निचले इलाकों में सतर्कता बरतने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।