जिले में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, गोंड़ गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

शहर से लेकर गांवों तक सक्रिय था शातिर चोरों का गिरोह, 18 लाख की सामग्री बरामद

जिले में चोरी की वारदातों का पर्दाफाश, गोंड़ गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

रीवा। जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक अलग-अलग स्थानों पर चोरी करने वाले बड़े गिरोह के चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमे पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह द्वारा डीएसपी हेडक्वार्टर हिमाली पाठक के नेतृत्व में गठित की गई टीम में गोविंदगढ़ और गुढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण सहित नकदी बरामद की है। पूरे मामले में गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ने गिरोह के संबंध में खुलासा किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्ष से जिला रीवा में लगातार हो रही चोरियों में शामिल चोरों की सूचनातंत्र से पुलिस को जानकारी हुई थी। जिसके बाद महडाडी का गोंड़ गैंग चोरी की वारदात में सामने आया।  सूचना पर थाना गोविन्दगढ, थाना गुढ की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम महडाडी में दबिस देकर सुगेन्द्र गोंड एवं कमलेश केवट को पकड़ा गया था जिन्हे पुसिल ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जिसके बाद गोंड़ गैंग में उनके अतिरिक्त शैलेन्द्र गोंड़, जालिम गोंड, पिन्टू गोंड, नागेंन्द्र गोंड, सभी निवासी महडाडी थाना गुढ जिला रीवा, पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़ रीवा, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर का नाम सामने आया था।

बताया गया कि  पिछले 02 वर्ष से लगातार गोंड़ गैंग के ये शातिर आरोपी सेंधमार कर चोरियां कर रहा था। थाना गोविन्दगढ एवं गुढ की संयुक्त टीम गठित ने गड्डी महडाडी पहाड़ में दबिस दी गई जिसमें पवन गोंड निवासी कठमना थाना गढ़ रीवा, अमर गोड़ निवासी बेलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, धीरज गोंड निवासी धनवाही थाना बदेरा जिला मैहर एवं नागेंन्द गोंड निवासी महडाडी थाना गुढ को गिरफ्तार किया गया एवं पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर पूछताछ की गई जिसमें उक्त चोरों द्वारा थाना गुढ, थाना गोविन्दगढ सहित रीवा जिला, मऊगंज एवं सीधी जिला में दर्जनों सेंधमारी की घटना घटित करना स्वीकार किये है। पुलिस ने आरोपियों ने गोविन्दगढ की कुल 09 अपराध एवं गुढ के 02 अपराध चोरी करना बताया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गये मसरूका सोने चांदी के आभूषण बरामद किया गया है। बरामदगी पश्चात अभियुक्तो को माननीय न्यायालय पेश किया गया है जहां से पुन: अन्य थानों द्वारा पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर चोरियों का खुलासा किया जायेंगा।

चोरी से पहले करते थे रेकी, फिर बनाते थे निशाना

बता दे उत्त गैंग शाम के समय रेकी कर गांव से बाहरी तरफ बसे घरों में सेधमारी करके चोरी करते है। उपरोक्त गैंग का परिवार अपने गांव घर से बाहर निर्माणधीन मकानो में मजदूरी के बहाने डेरा बनाकर रहता था, इसके चलते पुलिस को इनकी उपस्थिति का पता भी नही चल पाता था। पुलिस ने आरोपियों के कबजे से करीब 16 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण, 63 हजार रुपए नकद व चोरी में प्रयुक्त की जाने वाली तीन बाइक भी जब्त की है।

4 गिरफ्तार 5 फरार अरोपियों की चल रही तलाश

पुलिस ने घटना में शामिल नागेन्द्र गोंड़ पिता दिलीप गोंड़ 21 वर्ष सा. महाडाडी थाना गुढ, अमर गोड़ पिता रंगनाथ गोंड़ 30 वर्ष सा. बैलौही थाना शाहपुर जिला मऊगंज, पवन गोड पिता प्रेमलाल गोड  वर्ष सा. पनगडी थाना गढ़ व धीरज गोड़ पिता तमन्नेलाल गोड़ 35धनवाही थाना बदेरा को गिरफ्तार किया है।  फरार आरोपियों में जालिम गोंड़ निवासी महाडाडी, पिन्टू गोंड निवासी महाडाडी, शैलेन्द्र गोड निवासी महाडाडी, सुरेन्द्र गोंड निवासी महाडाडी व  कमलेश केवट निवासी सिहावल थाना अमिलिया की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद थाने से फरार हुए थे दो आरोपी

इस गिरोह के दो सदस्य सुरेंद्र गोंड़ और कमलेश केवट को पहले भी पकड़ा गया था, लेकिन वे पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए थे। अब भी इस गिरोह के पांच आरोपी फरार हैं, जिनमें जालिम गोंड़ पिंटू गोंड़  शैलेन्द्र गोंड़ सुरेन्द्र गोंड़ और लकमलेश केवट शामिल हैं। इनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस रिमांड पर आरोपी, कई और वारदातों का हो सकता है पर्दाफाश

पुलिस ने गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है। आगे की पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य थानों  भी रिमांड लेकर इन अपराधियों से पूछताछ की जाएगी ताकि पूरी वारदात श्रृंखला का पर्दाफाश हो सके। आसपास के जिलों की पुलिस वालों को भी पूरे मामले के संबंध पर सूचना दी गई है जिससे पकड़े गए आरोपियों से रिमांड में लेकर आसपास के जिले की पुलिस बल भी पूछताछ करेगी।