पूर्व सरपंच प्रतिनिधि के दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों की सामग्री चोरों ने किया पार
रीवा शहर के चोरहटा थाना अंतर्गत नौबस्ता पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों ने एक वर्कशॉप का ताला तोड़कर नकदी समेत लगभग चार लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। यह घटना छिजवार निवासी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामपाल सिंह पप्पू की वर्कशॉप में हुई, जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली निर्माण का कार्य होता है।

रीवा। शहर के चोरहटा थाना के नौबस्ता पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले छिजवार में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित लाखों का सामान पार कर दिया है। घटना की शिकायत पीडि़त ने नौवस्ता पुलिस ने चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
छिजवार निवासी पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामपाल सिंह पप्पू ने बताया कि टावर कॉलोनी छिजवार में उसकी अहरी है पर वर्कशॉप भी है जहां ट्रैक्टर ट्राली निर्माण का कार्य होता है। बताया गया कि चोरों ने रात में दुकान का ताला तोड़कर दो बोरी मूंग, एक डीजे मशीन ,दो डीजे बक्शा ,दो अपर लाइट, एक समर्सियल विद्युत पंप, एक ग्राइडिंग मशीन सहित काउन्टर में रखें पैसे सहित लगभग चार लाख रुपए का सामान चोर चुरा ले गए ।
घटना की जानकारी के बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिसके बाद पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। नौबस्ता पुलिस ने बताया कि छिजवार में रामपाल सिंह के यहां चोरी की वारदात हुई है जिसका प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है मामले में विवेचना जारी है चोरों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
पूर्व में भी हो चुकी है कई वारदात
बता दे इन दिनों नौबस्ता चौकी क्षेत्र में चोरों ने आतंक फैला के रखा है। आए दिन क्षेत्र अंतर्गत चोरों की गैंग किसी न किसी प्रतिष्ठान या घर को निशाना बना रही है। वही पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। जिससे कारण अब क्षेत्रीय लोग दहशत पर हैं।