PHI विभाग के कर्मचारी के स्कूटी की डिग्गी से बदमाशों ने उड़ाए 70 हजार रुपए, बैकुंठपुर कस्बे की घटना
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी से 70 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित तेजमणि प्रसाद मिश्रा, निवासी सेमरा, ने बैकुंठपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

रीवा। जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी की डिग्गी खोलकर 70 हजार रुपए पार कर रफूचक्कर हो गए, जिसके बाद घटना की शिकायत पीडि़त तेजमणि प्रसाद मिश्रा पुत्र रामखेलावन मिश्रा निवासी सेमरा ने बैकुंठपुर थाना में दर्ज करवाई है।
पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर पूरी घटना की जांच कर रही है। पीडि़त के मुताबिक वह इण्डिय बैंक से सोमवार को 70 हजार रुपए निकाला और उसे स्कूटी की सीट के नीचे डिग्गी में रख दिया था। पीडि़त ने बताया कि पैसा निकालने के बाद वह बैकुंठपुर बाजार में पशु आहार लेने एक दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी किया और अंदर सामग्री लेने चला गया।
जब वह बाहर आया तो देखा की स्कूटी की डिग्गी खुली है और पैसा गायब है, जिसके बाद उसने आसपास के लोगों से घटना बताई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आनन फानन में पीडि़त बैकुंठपुर थाना पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वही बता दे बैकुंठपुर कस्बे में इसके पूर्व भी बैंक से पैसा निकाले के बाद लूट की वारदात सामने आ चुकी है, आशंका है कि युवक की रेकी की गई और बड़े ही शातिराना तरीके से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि युवक बैंक से पैसा निकालने के बाद सिर्फ एक ही दुकान में रुका इसी बीच बदमाशों ने बड़े ही चालाकी से स्कूटी की डिग्गी खोलकर रुपए से भरा थैला पार कर दिए। फिलहाल बैकुंठपुर पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।