यात्री बसों पर RTO की सख्ती, बिना परमिट चल रहीं दो बसें जब्त, आठ पर हुई चलानी कार्यवाही
रीवा जिले में आरटीओ विभाग द्वारा हनुमना-रीवा मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बसों की किराया सूची, परमिट वैधता और अवैध संचालन की गहन जांच की गई।

रीवा। आरटीओ विभाग द्वारा हनुमना- रीवा मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई के तहत आरटीओ टीम ने हनुमना चेक पॉइंट और रीवा परिवहन सुरक्षा स्कवाड़ ने बसों की किराया सूची, परमिट वैधता, और अवैध संचालन की गहन जांच की।
जांच के दौरान कई बसों में किराया सूची चस्पा न होने और वैध परमिट के अभाव जैसी अनियमितताओ की जांच की गईं। परिवहन अधिकारियों ने मौके पर ही कई बसो के चालान जारी किए और उन्हें मोटरयान अधिनियम 19,88 के अनुरूप वाहन चलाने और नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी।
आरटीओ के अधिकारी ने बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा, और नियमित किराया प्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाया गया। उन्होंने कहा कि बिना परमिट या तय किराये से अधिक वसूलने वाली बसों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
जाँच में यात्रियों से भी किराया के संबंध में पूछताछ की गई और उनके टिकटों की जाँच की गई I आरटीओ विभाग ने साफ किया है कि भविष्य में भी ऐसे औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि सभी बसें नियमों के अनुरूप संचालित हों और आम यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
आज दो बसें दस्तावेज़ न पाए जाने के कारण परिवहन कार्यालय रीवा में जप्त की गई और आठ यात्री बसों के चालान किराया सूची न होने पर बनाए गए।