रीवा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म, गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एक युवक को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी सुनील पटेल ने उसे बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रीवा। जिले गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे इस्टाग्राम सोशल प्लेटफार्म पर महिला से दोस्ती फिर प्यार और उसके बाद दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आने के बाद वही पीडि़ता की शिकायत के बाद गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीडि़ता ने गोविंदगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि सुनील पटेल से 02 वर्ष पूर्व उसकी दोस्ती इस्टाग्राम से हुई थी, जिसके बाद एक दिन सुनील उसके घर के पास आया और बातो ही बातो में बहला फुसला कर दुष्कर्म किया।
इसके बाद कई बार अलग अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और धमकी दी गई कि अगर वह इस संबंध में किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।