बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेराह महिला व उसके पुत्र के साथ की मारपीट

वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने,पीडि़ता ने अमहिया थाने में दर्ज कराई शिकायत

बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेराह महिला व उसके पुत्र के साथ की मारपीट

रीवा। शहर के अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरमौर चौराहे के पास पीके स्कूल समीप कपड़े व फुटवेयर दुकान संचालित कर रही विधवा महिला व उसके नाबालिक पुत्र पर पड़ोस में रहने वाले कुछ बदमाशो जमकर मारपीट की है, घटना में महिला और उसके बेटे को चोट पहुंची है, जिसके बाद उन्होने मामले की शिकायत अमहिया थाना में दर्ज करवाई है। बताया गया कि पीके स्कूल के समीप कपड़े व फुटवेयर दुकान संचालित कर रही विधवा महिला व उसके नाबालिग पुत्र पर पड़ोस में रहने वाले दुकानदार सहित बदमाशों ने मारपीट की । पीडि़त महिला ज्योति गुप्ता ने अमहिया पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि उसके लड़़के जय गुप्ता के साथ पड़ोसी मारपीट करने लगे जब वह बीच बचाव के लिए पहुंची तो उस पर भी हमला किया गया। जिससे वो दोनो घायल हो गई। हैरानी की बात ये है कि मारपीट के दौरान लोग मूकदर्शक बने रहे जिसके बाद पास से ही गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने बीच बचाव किया, वही पूरे मामले में पीड़ित महिला पुलिस पर करवाई में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है।