मऊगंज महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का हुआ समापन
तीन दिवसीय कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को मिला मार्गदर्शन

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
मऊगंज जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय, मऊगंज ( प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस) में आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का गरिमामय समापन हुआ। पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार यह आयोजन 1 जुलाई से 3 जुलाई तक चला, जिसमें नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए उन्हें शैक्षणिक, नैतिक व व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस. डी. पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात नवागंतुक विद्यार्थियों का तिलक कर एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया
गया।
आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी डॉ विवेक पटेल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख पहलुओं पर संवाद करते हुए छात्रों को इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विषयों, पाठ्यक्रमों तथा विभागीय गतिविधियों का विस्तार से परिचय कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ आर एन पटेल ने किया। इस दौरान महाविद्यालय में संचालित प्रमुख योजनाओं और प्रकोष्ठों की जानकारी दी गई एन.सी.सी. डॉ. आर. एन. पटेल एन.एस.एस. डॉ. प्रभाकर सिंह गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, छात्रवृत्ति योजनाएं न डॉ. प्रकाश चंद्र पटेल खेल व सांस्कृतिक गतिविधियां डॉ. बृजकांत साकेत समारोह की शोभा बढ़ाने में डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. प्रमोद पटेल, डॉ. एन. डी. त्रिपाठी, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. नीता मिश्रा सहित समस्त शैक्षणिक व गैर- शैक्षणिक स्टाफ की सराहनीय सहभागिता रही। आयोजित इस तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास, महाविद्यालयीन संस्कृति से परिचय एवं भविष्य की दिशा निर्धारण हेतु प्रेरक सिद्ध हुआ ।