तेज बारिश के बीच घर के ऊपर गिरा पेड़, घर एवं गृहस्थी की सामग्री हुई चौपट
बाल बाल बच्चा परिवार,नईगढ़ी तहसील के डिहिया गांव की घटना

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले डिहिया गांव निवासी यादव परिवार के घर के ऊपर बीती शाम तेज बारिश के बीच विशालकाय आम का पेड़ गिर गया। गनीमत रही की पेड़ गिरने का अहसास होते ही परिवार के लोग घर से निकलकर बाहर हो गए अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। तेज बारिश के कारण घटी घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 3 जुलाई की शाम हुई तेज बारिश के बीच डिहिया गांव निवासी सुरेश यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव के रिहायशी घर एवं गौशाला के एक बड़े हिस्से में अचानक आम का पेड़ गिर गया।
पेड़ गिरने के कारण जहां पूरा घर धराशाई हो गया वहीं घर के अंदर रखी गृहस्थी की पूरी सामग्री नष्ट हो गई।लेकिन इतने बड़े हादसे के बाद ऊपर वाले का शुक्र रहा की पूरा परिवार एवं मवेशी बाल बाल बच गए अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। पीड़ित गरीब परिवार द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई है कि तेज बारिश के कारण घर के ऊपर गिरे पेड़ से हुई नुकसान की नियमानुसार जांच कराकर मुआवजा प्रदान किया जाए जिससे पीड़ित बारिश के मौसम में बच्चों के लिए छाया एवं उदर पोषण के लिए व्यवस्था कर सके।