MP NEWS : उपराष्ट्रपति धनखड़ ने नरसिंहपुर में किया कृषि उद्योग समागम का शुभारंभ
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे और कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया।

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी धर्मपत्नी के साथ पहुंचे और कृषि उद्योग समागम कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल, उदयप्रताप सिंह और स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित अतिथियों के राष्ट्रीय गान और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कृषि उद्योग समागम में किसान पंजीकरण कार्यालय, किसान सहायता केंद्र, और कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी सहित कई नवाचारों को प्रस्तुत किया गया है। यह समागम राज्य में कृषि और उद्योगों के समन्वय को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किसानों से संवाद करते हुए आधुनिक तकनीकों को अपनाने और सतत खेती की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विशेषज्ञ और उद्यमी शामिल हुए।
CM डॉ.यादव ने एक्स पर की पोस्ट
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी के मुख्य आतिथ्य में नरसिंहपुर जिले में आयोजित 'कृषि-उद्योग समागम 2025' का शुभारंभ #कृषि_उद्योग_समागम_MP https://t.co/q2binTtoPC
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 26, 2025
विमानतल पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की आगवानी
आदरणीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का कृषि उद्योग समागम 2025 के शुभारम्भ के अवसर पर नरसिंहपुर जिले आगमन पर आत्मीय स्वागत एवं अभिनन्दन किया। #कृषि_उद्योग_समागम_MP@VPIndia@GovernorMP pic.twitter.com/m04RJ4hugV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 26, 2025