तेज रफ्तार कार की ठोकर से अधेड़ घायल

तहसील कार्यालय नईगढ़ी के सामने की घटना

तेज रफ्तार कार की ठोकर से अधेड़ घायल

मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर उस समय अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क के किनारे खड़े अधेड़ को ठोकर मारकर न केवल घायल कर दिया बल्कि कई बाइकों को भी ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। 


दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम नईगढ़ी तहसील कार्यालय के सामने गंतव्य स्थान जाने के लिए सड़क किनारे खड़े विनोद कुमार शुक्ला पिता वंशपती प्रसाद शुक्ला उम्र 52 वर्ष निवासी पहिलपार थाना नईगढ़ी को एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। इस दौरान अनियंत्रित कार तहसील कार्यालय के सामने सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों भी ठोकर मार कर छति ग्रस्त कर दिया। अचानक घटी दुर्घटना से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। इधर कुछ लोगों द्वारा कार का पीछा भी किया गया लेकिन तेज रफ्तार कार देखते ही देखते आंख से ओझल हो गई। कार की ठोकर से घायल विनोद कुमार शुक्ला निवासी पहिलपार थाना नईगढ़ी को गंभीर हालत में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी में भर्ती कराया गया है जहां समाचार लिखे जाने तक घायल का उपचार चल रहा था।