बाबाराजा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सतना के बाबाराजा वॉटर फॉल में शुक्रवार देर शाम दो युवक झरने में डूब गए

बाबाराजा वॉटर फॉल में पिकनिक मनाने गए दो युवक डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पब्लिक वाणी

सतना के बाबाराजा वॉटर फॉल में शुक्रवार देर शाम दो युवक झरने में डूब गए. घटना उस वक्त हुई जब आठ दोस्त पिकनिक मनाने यहां पहुंचे थे. हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस और बचाव दल की टीमों ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों युवकों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. शनिवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।

बैरीकेट के बावजूद उतरे थे पानी में

जानकारी के मुताबिक, उचेहरा थाना क्षेत्र के पिपरी कला गांव से आठ युवक तीन बाइकों पर सवार होकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे बाबाराजा वॉटर फॉल पहुंचे थे. मौज-मस्ती के दौरान कुछ युवक झरने के किनारे से होते हुए नहाने के लिए नीचे उतर गए. जबकि वहां वन विभाग सुरक्षा बैरीकेट्स लगाए थे, जिन्हें नजरअंदाज कर कुछ युवक पानी में चले गए. इसी दौरान बालकृष्ण कुशवाहा और आयुष कुशवाहा गहरे पानी में डूब गए.

साथियों ने की बचाने की कोशिश

साथ गए अन्य छह दोस्तों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. घबराए युवक देर रात उचेहरा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झरने के किनारे से कपड़े और अन्य सामान बरामद किए हैं.