गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार? पत्नी ने लगाया एक्टर पर धोखा देने का आरोप

सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है और गोविंदा पर अन्य महिलाओं से संबंध और मानसिक क्रूरता के आरोप लगाए हैं। हालांकि गोविंदा के करीबी और मैनेजर ने इन खबरों को अफवाह बताया है।

गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार? पत्नी ने लगाया एक्टर पर धोखा देने का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच रिश्तों को लेकर एक बार फिर तलाक की अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 की धारा 13 (1)(i), (ia), (ib) के तहत तलाक की मांग की है, जिसमें पति के किसी अन्य महिला से शारीरिक संबंध और मानसिक क्रूरता जैसे आरोप शामिल हैं।

कोर्ट में पेश नहीं हुए गोविंदा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को पेश होने का नोटिस जारी किया था। वहीं, सुनीता नियमित रूप से कोर्ट में पेश हो रही हैं, जबकि गोविंदा अब तक उपस्थित नहीं हुए हैं। इस मामले को जून से कोर्ट सुलझाने की कोशिश कर रही है।

गोविंदा की टीम ने खबरों को बताया 'अफवाह'

हालांकि, इस मामले में गोविंदा के करीबी सूत्रों और उनके मैनेजर ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये महज अफवाहें हैं और दंपति के बीच कोई तलाक की प्रक्रिया नहीं चल रही है।

पुरानी अटकलें और अफेयर की खबरें

यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें सामने आई हैं। लगभग छह महीने पहले भी ऐसी खबरें आई थीं कि दोनों अलग रह रहे हैं और सुनीता ने तलाक की मांग की है। तब भी अफवाह थी कि गोविंदा का एक मराठी अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा है। लेकिन उस वक्त भी उनके मैनेजर और परिवार के सदस्यों ने इन खबरों को गलत बताया था।

 यह भी पढ़ें- Ek Chatur Naar Teaser Review: दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की धमाकेदार झलक

अलग रहने की वजह: पॉलिटिक्स या मतभेद?

पिछली बार तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे गोविंदा से तलाक नहीं ले रहीं। दरअसल, जब गोविंदा राजनीति में थे, तब उनके घर पर पार्टी से जुड़े लोग अक्सर आते थे। इसी वजह से उनकी बेटी जो अक्सर शॉर्ट्स में रहती थीं, असहज महसूस करती थीं। ऐसे में गोविंदा कुछ समय के लिए दूसरे घर में शिफ्ट हो गए थे।

कृष्णा अभिषेक का बयान

गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने इस पूरे मामले पर कहा था, "यह संभव नहीं है। मामा और मामी एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। अगर कोई मामला है भी, तो वे आपस में सुलझा लेंगे।"

व्लॉग में सुनीता ने भावुक होकर कही दिल की बात

हाल ही में यूट्यूब पर शुरू किए अपने व्लॉग में सुनीता ने रिश्ते को लेकर इमोशनल बात की। महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने कहा,

"जब मैं गोविंदा से मिली थी, तब मां से यही प्रार्थना की थी कि मेरी शादी उसी से हो जाए। मां ने मेरी मनोकामनाएं पूरी कीं। लेकिन हर रिश्ता आसान नहीं होता, कभी-कभी उतार-चढ़ाव आते हैं। आज भी मुझे मां पर पूरा भरोसा है। कोई भी हमारे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो मां काली उसका सामना करेंगी।"