Shahdol News: कुएं में गिरने से किसान की मौत, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के झिरिया से हादसे की खबर है. जहां 56 वर्षीय किसान छोटेलाल सिंह गोंड की कुंए में गिरकर डुबने से मौत हो गई.

Shahdol News: कुएं में गिरने से किसान की मौत, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
image source : google

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र के झिरिया से हादसे की खबर है. जहां 56 वर्षीय किसान छोटेलाल सिंह गोंड की कुंए में गिरकर डुबने से मौत हो गई. 56 वर्षीय अधेड़ घर पास बाड़े में बने कुएं से पानी भर रहे थे. तभी उनका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गए.

कुंए में गिरने से किसान की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. और तुरंत पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद छोटेलाल को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल 

फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.  इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. छोटेलाल एक मेहनती किसान थे. उनकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस के अनुसार, जब छोटेलाल कुएं में गिरे तो परिजनों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.