58 साल बाद एजबेस्टन फतह पर बोले विराट कोहली – ‘टीम इंडिया ने दिखाया दम’

भारत की बर्मिंघम टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया ने 58 साल बाद एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को हराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार जीत पर पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। विराट ने इसे एक यादगार जीत बताया है। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम ने बेखौफ खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।
विराट कोहली का खास ट्वीट:
विराट कोहली ने लंबे समय बाद अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर किसी मैच को लेकर पोस्ट साझा किया है। भारत की एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत पर अपनी खुशी जताते हुए कोहली ने तीन खिलाड़ियों का खास तौर पर जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से, बल्कि फील्डिंग में भी बेहतरीन नेतृत्व दिखाया। कोहली ने पूरी टीम के प्रदर्शन की सराहना की और खासतौर पर मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस मुश्किल पिच पर शानदार स्पेल डाला।
भारत के लिए यह जीत बेहद खास
भारत के लिए यह जीत बेहद खास रही, क्योंकि टीम इंडिया ने लगभग छह दशक बाद एजबेस्टन के मैदान पर जीत दर्ज की है। इस ऐतिहासिक मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। गिल ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक और दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया, कुल मिलाकर उन्होंने इस टेस्ट में 430 रन बनाए। गेंदबाजी में आकाशदीप ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी पहली पारी में घातक गेंदबाजी की और 6 विकेट लिए, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया।